एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के खास ढोरी-कल्याण मुख्य सड़क के पास एक हाइवा (JH10AD/3166) ने 9 सितंबर को फुसरो नगर परिषद के कचरा उठाव वाहन (बोकेट) को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार उक्त हाइवा ने कचरा उठाव वाहन को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जेसीबी मशीन की मदद से टो कर नप कार्यालय लाया गया। साथ ही नप कर्मियों द्वारा उक्त हाइवा को भी जब्त कर फुसरो नगर परिषद कार्यालय के बाहर खड़ा करा दिया गया।
इस संबंध में फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हाइवा को नप कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया है। साथ ही हाइवा मालिक को बुलाया गया है। विदित हो कि, नगर परिषद के इस कार्रवाई से बाजार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि जो कार्य बेरमो पुलिस प्रशासन (Police Administration) को करना चाहिए वह कार्य नगर परिषद स्वयं करने में लग गई है।
190 total views, 2 views today