शिविर में सहिया, एएनएम व सीएचओ हुए शामिल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राष्ट्रीय (National) वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के सौजन्य से 2 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित (Training camp organized) किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायत की सहिया सदस्य, एएनएम, सीएचओ आदि शामिल हुये।
आयोजित एक दिवसीय शिविर में एचआईवी (HIV) एवं एड्स आदि रोगों के नियंत्रण को ले राज्य स्तर के प्रशिक्षक धीरज कुमार ने विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया।
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम (Program) पदाधिकारी तापेश्वर सिंह, सीएचसी (CHC) के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलवेल केरकेट्टा, बीटीटी के सोमरी देवी, ज्योति आदि उपस्थित थे।
347 total views, 1 views today