ऐतिहासिक होगा विस्थापितों का आक्रोश रैली-पंकज मरांडी

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रख़ंड (Jaridih block) झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी, झामुमो बोकारो जिला सचिव सह जरीडीह प्रखंड पूर्व प्रमुख बाबूच़ंद सोरेन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के आह्वान पर बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में विस्थापितों की एतिहासिक रैली होगी।

झामुमो नेताओं (JMM Leaders) ने कहा कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोकारो स्थित बी एस एल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दिया जायेगा।

प्रबंधन विस्थापितों के पुनर्वास के नाम पर बड़ी संख्या में भूमि अधिग्रहण करने का काम किया है, लेकिन युवाओं को रोजगार के अधिकार से बंचित कर दिया है। विस्थापित युवक के पास रोजगार करने की अहर्तायें रहने के वावजूद भी दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

जानकारी देते हुए कहा गया कि दस सूत्री मांगों को लेकर ‌‌‌26 अगस्त को विशाल विस्थापित रैली का आयोजन बोकारो के सेक्टर चार में किया गया है। रैली में बोकारो जिला के सभी प्रखंडों के युवा नेता, ग्रामीण भारी संख्या में शामिल होंगे। इस दौरान शंकर मरांडी, जगदीश हेम्बर्म, अनिल कुमार मरांडी आदि उपस्थित थे।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *