एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। मजदूर आवासों (Labour Houses) की मरम्मती, सड़क, बिजली, पानी के अलावे 31अगस्त को खासमहल में होने वाले मजदूर चौपाल को लेकर 30 अगस्त को करगली में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक रीजनल अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में उपस्थित जोनल सचिव अर्जुन प्रसाद नोनिया, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष धनंजय रवानी व क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद रफीक अंसारी, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवार्था व सचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि मजदूरों की एकता सबसे जरूरी है।
वक्ताओं ने कहा कि कोयला मजदूरों के नेता महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी है। मजदूरों के सारे सुविधाओं को सीसीएल प्रबंधन नजर अंदाज कर रहा है। जिसका जवाब देने के लिए राकोमसं तैयार है।
वक्ताओं ने कहा कि संगठन में असली नकली कुछ नहीं होता। जो मजदूरों का कार्य बिना स्वार्थ के करे, वही मजदूरों का नेता कहलाता है। मजदूर अपने ही दु:ख को लेकर सीसीएल के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक जाते है, लेकिन प्रबंधन अपने कार गुजारी से बाज नहीं आ रहा है।
कायाकल्प योजना के नाम पर मजदूरों को ठगा जा रहा है। यह राकोमसं कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा गया कि प्रबंधन के खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है।
आगामी 31 अगस्त को खास महल में होने वाला मजदूर चौपाल में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी शिरकत करेंगे। उन्हें तमाम समस्याओं से अवगत करा दिया जाएगा। मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि खासमहल का मजदूर चौपाल ऐतिहासिक होगा।
मौक़े पर मंगल नोनिया, हीरा लाल रजक, विनोद बिहारी महतो, कैलाश महतो, रामलाल बीपी, नारायण महतो, अख्तर अंसारी, नागेंद्र नोनिया, महादेव महतो, प्रवीण कुमार, धर्म सिंह, रंजीत राय, धनेश्वर महतो, पप्पू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today