प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी बिगन सोनी को बोकारो जिला समिति (Bokaro District Committee) के संगठन सचिव मनोनीत किया गया। मांझी और जिला सचिव जय नारायण महतो ने कहा कि बिगन सोनी के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिली है।
झामुमो नेता बिगन सोनी ने कहा कि पार्टी ने हमे जो जिम्मेवारी दी है उसके लिए केंद्रीय व जिला कमिटी के सभी वरीय पदाधिकारी सहित जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी धन्यवाद के पात्र है। जो हमारे ऊपर विश्वास किया और मुझे संगठन सचिव बनाया।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे। अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन व पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही पार्टी के विचारधारा को जनता के बीच रखने का काम करेंगे।
वही संगठन सचिव मनोनीत होने पर अनिल अग्रवाल, घुनु हांसदा, जयलाल महतो, सुभाष महतो, पान बाबू केवट, इकरामुद्दीन अंसारी, ललन सोनी, मंगल हांसदा, प्राणेश गिरी, भुनेश्वर सिंह आदि ने बधाई दी।
232 total views, 1 views today