हीरालाल के क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य बनने से संगठन मजबूत होगा-रविंद्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय श्रम संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) ढोरी क्षेत्र के नये क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य हीरालाल रविदास को बनाया गया है।
इसे लेकर 25 मई को सीसीएल सीकेएस (CCL CKS) के वरीय उपाध्यक्ष सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा नवीन मनोयन पत्र हीरालाल रविदास को सौंपा। साथ हीं संगठन की ओर से नई जिम्मेवारी दी। उन्होंने रविदास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर श्रमिक नेता मिश्रा ने कहा कि हीरालाल संगठन के बने नियामबली के तहत ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उपरोक्त नवीन मनोयन पत्र की सूचना महाप्रबंधक ढोरी एवं संबंधित अधिकारी ढोरी को दे दी गई है।
हीरालाल रविदास ने कहा कि संगठन से उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे वे निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। मौके पर क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, संगठन मंत्री बुधन नोनिया, शाहनवाज खान, नुनुचंद महतो, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, गौतम लोहार, भुनेश्वर यादव, प्रमोद कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।
236 total views, 1 views today