एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में 12 जुलाई को झामुमो द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा की झामुमो हर हाल मे बेरमो विधानसभा चुनाव लड़ेगी व जितेगी भी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का फैसला जो भी होगा, हम सभी कायकर्ता मानेंगे। सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार ने एक से एक जन कल्याणकारी योजना यथा अबुआ आवास योजना, पुरानी पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, सभी 50 वर्ष से अधिक की महिलाओ को पेंशन, बिरसा हरित क्रांति योजना, पारा शिक्षको का सम्मान सहित कई योजना बनाकर धरातल पर उतारा है।
इससे झारखंड वासी काफी उत्साहित है और पुनः राज्य मे झामुमो की सरकार बनेगी। मौके पर झामुमो वरीय नेता भोलू खान, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, टिंकू महतो आदि उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today