प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झामुमो केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हीरालाल मांझी को पुनः बोकारो जिलाध्यक्ष और जयनारायण महतो को जिला सचिव मनोनीत किया गया है। हीरालाल तीसरी बार झामुमो (JMM) के जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं।
हीरालाल के बोकारो जिलाध्यक्ष और जयनारायण महतो को जिला सचिव मनोनीत किये जाने पर 28 नवंबर को झामुमो सह विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। साथ हीं तीसरी बार बोकारो जिलाध्यक्ष बनने पर हीरालाल मांझी एवं सचिव जयनारायण महतो को साधुवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि जिले में हीरालाल मांझी के नेतृत्व में विस्थापितों के आंदोलन को गति मिली है। बधाई देनेवालों में पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) झामुमो नेता मो. आसिफ अंसारी, विरेन्द्र करमाली, दिलीप मुर्मू, ललन सोनी सहित दर्जनों झामुमो समर्थक शामिल हैं।
260 total views, 2 views today