घाटकोपर के एचएचसी समूह में होंगे 30 हजार छात्र -डॉ. राजेंद्र सिंह
मुश्ताक खान/मुंबई। श्रीकृष्ण जयंती के पवन अवसर पर हिंदी विधा प्रचार समिति का 84वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घाटकोपर पश्चिम में स्थित हिंदी विधा प्रचार समिति द्वारा करीब डेढ़ दर्जन विभिन्न स्कूल और कॉलेज (School and College) संचालित किया जाता है।
यह जानकारी समिति के मौजूदा अध्यक्ष व समारोह के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने दी। सर्व शिक्षा अभियान के मुद्दे पर उन्होंने यह भी कहा कि देश के हर बच्चा शिक्षित हो इसके लिए सभी अभिभावकों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने चाहिए।
गौरतलब है कि घाटकोपर पश्चिम में स्थित हिंदी हाई स्कूल के बैजनाथ साबू सभागृह में श्रीकृष्ण जयंती और 84वां स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration) का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिंदी विधा प्रचार समिति से जुड़े गणमान्यों के साथ- साथ युवा संचालक मंडल के सदस्य भी शामिल थे।
इस समारोह का आगाज दीपप्रज्वलित कर व वंदना के साथ की गई। करीब 17 हजार छात्रों वाले इस समिति में श्रीकृष्ण जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस समारोह की भव्यता को देखते हुए बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र और छात्राओं एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति की, जिसे देख कर अतिथि भावविभोर हो गए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन (School Management) के सदस्यों, शिक्षक और शिक्षकाएं मौजूद थीं।
अतिथियों से भरा एचएचसी का सभागृह
बैजनाथ साबू सभागृह में समिति के मौजूदा अध्यक्ष व समारोह के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में हमने काफी उपलब्धियां हांसिल की है।
इसके बावजूद हमारा लक्ष्य इसे और आगे बढ़ाने का है। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में हमारे यहां 30 हजार छात्र होंगे और शिक्षकों की संख्या 12 से 15 हजार होने वाली है।
डॉ. राजेंद्र सिंह (Dr Rajendra Singh) यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने पूर्व छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि इस समिति (Committee) से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र पूरी दुनियां में डंका बजा रहे हैं।
इस समारोह का संचालन हिंदी हाई स्कूल (एच एच सी) के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर हिंदी विधा प्रचार समिति के लगभग सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
675 total views, 1 views today