निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को जीएम ने किया पुरस्कृत
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके ऑफिसर्स क्लब करगली में 29 सितंबर को हिंदी राजभाषा माह कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को क्षेत्र के महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया।
समापन के अवसर पर क्षेत्र के जीएम एमक़े राव ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपना कामकाज राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हम हिंदी को अधिक से अधिक अपने दिन चर्चा में शामिल करें।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक राजीव कुमार ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़े। हिंदी हीं भारत को एक सूत्र में पिरोने का मुख्य जरिया है। जज की भूमिका विजय कुमार प्रसाद ने निभाया।
हिंदी- अहिंदी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद और उपहार देकर महाप्रबंधक राव द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, हेमचंद्र महतो, एमटी अलीछा मिश्रा, वरीय लिपिक प्रदीप कुमार दत्ता सहित पुष्पांजली तिवारी, मिथिलेश मंडल, संतोष सिंह, दिलीप सोनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today