विभिन्न विभागों के कुल 226 कर्मचारी हुए परीक्षा में शामिल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास स्थित प्रोजेक्ट (Project) उच्च विद्यालय में 28 फरवरी को अराजपत्रित कर्मचारियों कि हिन्दी टिप्पण प्रारुपण परीक्षा आयोजित किया गया। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल संपन्न हुई। परीक्षा में विभिन्न विभागों के कुल 226 कर्मचारी (परीक्षार्थी) शामिल हुए थे। मौके पर केन्द्राधीक्षक के रूप में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बोकारो सादात अनवर उपस्थित थे।
मौके पर केन्द्राधीक्षक अनवर ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा का संचालन और समापन निर्धारित समय पर हुआ। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को विधिवत सीलबंद किया गया। परीक्षा के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता चास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चास, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रशासी पदाधिकारी एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का अनुपालन किया।
274 total views, 1 views today