प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीवीसी (DVC) के बोकारो थर्मल में एक सितंबर को तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुशांत सन्निग्रही, उप महाप्रबंधक अरुण कुमार, उप-मुख्य अभियंता एसएन प्रासाद, सुनील प्रसाद, एस.आर. पंडा, निदेशक मानव संसाधन नीरज सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम में परियोजना सन्निग्रही ने कहा कि राजभाषा हिंदी अत्यंत सुबोध एवं मधुर भाषा है। हम सभी की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यालय के प्रत्येक कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें और राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सच्चे मन से प्रयास करें।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर राजभाषा कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार और डीवीसी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुरूप हिंदी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले ई-प्रतियोगिताओं में परियोजना के प्रत्येक अनुभाग से अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी/कर्मचारी ऑनलाइन सम्मिलित होकर हिंदी के प्रचार-प्रसार और प्रयोग को बढ़ाएं।
इस अवसर पर अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। यहां उप महाप्रबंधक अरुण कुमार, उप-मुख्य अभियंता सुनील प्रसाद और वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर एके तिवारी ने अपने विचार वयक्त किया।
244 total views, 2 views today