डीएवी बीएसएल चिड़िया में हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसएल चिड़िया में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी विभाग की अगुवाई में प्राचार्य संजय कुमार झा, डी जेना, कृष्ण कुमार झा, विभाग के वरीय शिक्षक करण सिंह, किशोर कुमार झा व समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जानकारी के अनुसार हिंदी पखवाड़ा अगले पन्द्रह दिन तक चलेगा। इस दौरान हिंदी को समृद्ध करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लेख-सुलेख लेखन, कहानी, कविता लेखन, निबन्ध लेखन, कविता वाचन, भाषण प्रतियोगिता, संवाद आदि हिंदी की विधाओं को करवाया जाएगा। साथ हीं हिंदी की विश्व स्तर पर तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बारे में छात्रों को बताया जाएगा।

हिंदी के गौरवशाली अतीत और सुनहरे भविष्य से बच्चों को परिचित करवाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार झा ने हिंदी के उज्ज्वल भविष्य के बारे में बताते हुए हिंदी को व्यवहार में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

वरीय शिक्षक डी जेना ने कहा कि हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर चलने वाली भाषा है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमें सम्पूर्णता का अहसास कराती है। बताया गया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह के नेतृत्व में आगामी पंद्रह दिनो तक चलता रहेगा।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *