राजेश कुमार/बोेकारो थर्मल (बोेकारो)। डीवीसी की ओर से बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में 25 सितंबर को समारोह आयोजित कर हिंदी पखवाड़ा का समापन किया गया। यहां विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया।
समापन समारोह कार्यक्रम की शुरूआत डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक प्रशासन बी. जी. होलकर ने सभी का स्वागत करते हुए परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के संदेश को पढ़कर किया। इसके बाद महाप्रबंधक (ओएवंएम) एस. भट्टाचार्य ने राजभाषा से संबंधी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक नरेश मुरास्कर, उप महाप्रबंधक अखिलेन्दु सिंह, उप महाप्रबंधक डॉ गोस्वामी, उप महाप्रबंधक अजय केश, ए सिव्ली, प्रबंधक मानव संसाधन तनिषा शिल्वी इत्यादि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पुरस्कार विजेता में बेनुधर बेहरा, सूरज तिवारी, चंचला कुमारी, दीपक कुमार, छाया कुमारी, सिद्वार्थ पंडा, संतोष कुमार, संजय राय, केशव कुमार, केरल टुडू, के के भारती इत्यादि रहें। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के निर्णायक के रूप में अंजु बोईपाई, दीनानाथ शर्मा एवं शाहिद इकराम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा द्वारा किया गया।
118 total views, 2 views today