एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 23 सितंबर को हिन्दी निबंध एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राजभाषा माह के अंतर्गत हिन्दी निबंध एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में हिन्दी विषयों पर आधारित 13 खंडो में प्रश्न दिया गया था। प्रश्न हिन्दी भाषा के उद्भव से लेकर अबतक के कालखण्ड में हुये विकास से जुड़ा था।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कथारा वाशरी कर्मी दिलीप कुमार, पी के जयसवाल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी निवारण केवट सहित आनंद कुमार पांडेय, मोती लाल, मो.फिरोज, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, किशन मांझी, शैलेश प्रसाद,आदि।
अभिजित विश्वकर्मा, मो.नसीम अंसारी, रामेश्वर कुमार मंडल, विक्रम कुमार, मैनाक मुखर्जी, संतन कुमार, सुरेन्द्र कुमार चौहान, शक्ति सिंह, अनुज कुमार साव, सुब्रत बनर्जी आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। इससे पूर्व बीते 22 सितंबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
201 total views, 1 views today