एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 150 से अधिक मूवी में काम करने वाले सिने अभिनेता अली खान एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो जिला के हद में फुसरो पहुंचे। फुसरो पहुंचने पर सीने कलाकार अली खान का बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव मंजूर हुसैन उर्फ जीया एवं मो इलियास के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सीने अभिनेता अली खान ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि मूवी समाज में बदलाव लाती है। इसे पॉजिटिव के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
हर मूवी कुछ न कुछ मैसेज देता है। कहा कि दर्शकों को मूवी से सीखने की जरूरत है। उन्होंने जल्द ही नई मूवी फुसरो रहिवासी भोजपूरी फिल्म अभिनेता संजू बाबा की फिल्म आशीकी 2 में नजर आने की उन्होंने बात कही है। जिस फिल्म के मुख्य नायक युवराज सिंह होंगे।
फिल्म एक्टर अली खान ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म खुदा गवाह था, जिसमें उन्होंने हबीबुल्लाह का रोल अदा किया था। उक्त फिल्म की शूटिंग राजस्थान और अफगानिस्तान में की गयी थी। इसके बाद सरफरोश, कोहराम, ग़दर समेत 150 से अधिक फिल्म में उन्होंने नेगेटिव (विलेन) का रोल किया है।
बताया कि उन्होंने कई फिल्मो में हीरो के पिता का मुख्य किरदार निभाया है। इसी प्रकार टेलीविजन में भी टीपू सुल्तान, अली बाबा 40 चोर आदि धारावाहिक में भी काम कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में ही बेरमो की धरती पर आकर आशिक 2 मूवी का वे शूटिंग भी करेंगे। मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, भामसं नेता रविंद्र मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ बबनी आदि उपस्थित थे।
वहीं सीने अभिनेता अली खान का स्वागत करने वालो में संजय सिंह उर्फ संजू बाबा, नसीम अहमद, कैसर आलम, जिम्मी चौहान, फैजान अख्तर, सरफराज अहमद, मोइन अंसारी, अमीश हुसैन आदि शामिल थे।
176 total views, 1 views today