एस.पी.सक्सेना/बोकारो। ईद के मुबारक मौके पर देश के कई इलाकों में जहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन की बात सामने आ रही है वहीं कुछ सुकून देनेवाली खबरें भी देखने को मिला। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा आईबीएम कॉलोनी निवासी (IBM Colony Residential) हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज खान ने इस अवसर पर अपने घर पर ही ईद का नमाज अदा किया।
उक्त जानकारी देते हुए हिमकिप नेता खान ने बताया कि 14 मई को ईद-उल-फ़ितर का नमाज घर पर कोविड 19 के बढ़ते मामले एवं सरकार के निर्देशानुसार घर पर अदा की गयी। उन्होंने बताया कि उक्त नमाज अदायगी में उनके आलावा अहसानउल होदा, शाहबाज खान, लालू खान एवं मो एहसान उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज के दुआ में जो हाल में अपनो को खो दिए हैं उपरवाला उन्हें जन्नत/स्वर्ग अता फरमाए और उनके घरवालों को हौसला अता करे। साथ हीं कोविड-19 (कोरोना) की महामारी से जल्द निजात कर देश में सुकून, चैन और खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ किया गया।
644 total views, 1 views today