एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्यों द्वारा 15 मार्च को 22 चक्का ट्रक टिपर लोडिंग का जमकर विरोध किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटु नायक ने कहा की बेरमो की गाड़ी को प्राथमिकता दी जाय एवं जबतक रेट कोट नही हो जाती है तबतक ट्रांसपोर्टिंग बन्द रहेगी।
बताया जाता है कि यह काम मेसर्स राजीव ट्रान्सपोर्ट कोल एजेंसी रामगढ़ के नाम आबंटित है, जो सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो से रामगढ़ जिला के हद में कुजू के घाटो का ट्रांसपोर्टिंग कार्य है।
मौके पर अंशु राय, गुलाबचंद महतो, मंटु मिश्रा, कार्तिक मिश्रा, प्रदीप ठाकुर, युसूफ अंसारी, कुणाल महतो, युगल साव, मोहम्मद टुनटुन, अरुण राजू, माणिक साव आदि उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today