एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नया रोड स्थित बीकेबी ट्रांसपोर्ट कार्यालय के समक्ष 14 जुलाई को हाईवा मालिकों ने दो माह का भाड़ा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन के दौरान हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसियेशन बेरमो के अध्यक्ष मंटू नायक व बीकेबी के प्रतिनिधि बबलू भगत के बीच समझौता हुआ। जिसमे बीकेबी के प्रतिनिधि भगत ने कहा कि मई माह का पेमेंट आगामी 23 जुलाई और जून माह का पेमेंट 10 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद हाईवा मालिकों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान लगभग 8 घंटे तक हाइवा मालिक धरना पर बैठे रहे।
धरना प्रदर्शन में हाइवा मालिक मुकेश झा, राजू सिंह, संतोष सिंह, अरुण कुमार, सरयू सिंह, गूंज साव, मिथलेश चौहान, युसुफ, अतहर, जसीम, गुलेश्वर महतो, मंटू मिश्रा, रवींद्र नाथ नायक, अजय कुमार, बोनी दा, भोला तुरी, ललन सिंह, बिनोद गुप्ता आदि शामिल थे।
169 total views, 1 views today