रेलवे पुलिस गोमियां ने किया हाईवा डम्फर को जप्त
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट मुख्य गेट के समीप गोमो-बरकाकाना सीआईसी सेक्शन पर स्थित हाइट गेज को हाइवा डंपर द्वारा 28 दिसंबर को तोड़ दिया गया। जिससे सात घंटा इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल प्लांट मुख्य गेट के समीप रेलवे 6/एसपीएल/टी फाटक का ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) अचानक हाइवा डंफर क्रमांक JH09AA/0271 के ऊपर गिर जाने से सड़क जाम हो गई। जिससे बोकारो थर्मल, कथारा आने जाने वाली बड़े वाहनों का परिचालन लगभग सात घंटे तक बाधित रहा। घटना 28 दिसंबर की सुबह लगभग पांच बजे की बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि बोकारो थर्मल प्लांट में कोयला अनलोड करने के बाद उक्त हाइवा डंफर रेलवे फाटक होते हुए डीवीसी ऐश पौंड की ओर जा रहीं थी। इसी बीच रेलवे फाटक में उक्त डंफर का डाला अचानक ऊपर उठ गया।
डाला के चपेट में आने से रेलवे फाटक का ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) नीचे डंफर के ऊपर गिर गया। जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। साथ ही डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर आने जाने वाले अधिकारियों एवं कामगारों को भी परेशानी हुई।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे गोमियां रेलवे थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश पांडेय द्वारा लगभग बारह बजे दोपहर दुर्घटनाग्रस्त डंफर को जप्त कर गोमियां रेलवे थाना ले जाया गया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
इस संबंध में गोमिया रेलवे थाना के एएसआई उमेश पांडेय ने बताया कि उक्त डंफर के चालक की लापरवाही के कारण ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) टूट कर डंफर के ऊपर गिरा। उन्होंने कहा कि डंफर मालिक व चालक के खिलाफ गोमियां रेल थाना में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
205 total views, 1 views today