एन.के.सिंह/फुसरो (फुसरो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में लगे हाईमास्क लाइट वर्षों से शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
फुसरो शहर के मुख्य चौक चौराहे पर लगे हाईमास्ट लाइट कई महीने से खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। लाखों खर्च के बावजूद नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि शुरुआत में कुछ दिन हाईमास्ट लाइट के रोशनी से पुरा बाजार चकाचौंध रहता था। लेकिन वर्षों से खराब होने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ठीक कराने के प्रति गंभीर नहीं है। रहिवासियों ने नगर परिषद प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है।
शहर के शास्त्रीनगर चौक सहित अन्य जगहों पर लगे हाईमास्क लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। शहर के लोगों का कहना है कि नगर परिषद हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कराने को लेकर उदासीन है।
181 total views, 1 views today