प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में संचालित प्राईवेट स्कूलों द्वारा मनमाने फ़ीस पर अंकुश लगाने पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए एक रेगुलेशन बनाने की बात कही है।
भाजपा नेता सिंह ने कहा कि इसके लिए वे जल्द बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अभिभावकों एवं युवाओं के एक समूह के साथ बोकारो ज़िला उपायुक्त एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात कर प्राईवेट स्कूलों द्वारा मनमाने फ़ीस पर अंकुश लगाने की माँग करेंगे। सिंह ने कहा कि कई विद्यालय ऐसे हैं जो शिक्षा के नाम पर कारोबार कर रहे हैं और गरीब परिवार को भी फ़ीस में रियायत नहीं देते।
अगर विद्यालय मनमानी फ़ीस पर अंकुश नहीं लगाते तो बाध्य हो कर आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि बढ़ती स्कूल फ़ीस मसले पर ख़ामोश रहते हैं, यह भी चिंताजनक है। विदित हो कि बेरमो कोयलांचल के कई प्राईवेट स्कूलों के द्वारा बेहतर शिक्षा के नाम पर मनमानी फीस लिया जाता है।
यहाँ तक कि कई विद्यालय ऐसे हैं जहां स्कूल प्रबंधन की ओर से यह भी तय होता है कि किस दुकान से किताब एवं स्कूल ड्रेस लेनी है।
सरकारी विद्यालयों का हाल ख़राब होने के कारण अपना पेट काटकर भी अभिभावक मजबूरन प्राईवेट विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने को बाध्य हैं। जिसके कारण भाजपा नेता प्रकाश सिंह द्वारा दर्जनों ज़रूरतमंद परिवार के बच्चों को अपने निजी मद से पढ़ाई कराया जा रहा है।
169 total views, 1 views today