विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आम तोड़ने के लिए आम के पेड़ पर चढ़ा बच्चा उतर ना सका। हाई टेंशन बिजली के तार ने ले ली उसकी जान। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में तुलबुल पंचायत के कारी टोंगरी स्थित सुंडी टोला रहिवासी गुलाब साव का 12 वर्षीय पुत्र सुमित साव अपनी मां के साथ 5 अप्रैल को महुआ चुनने गया था। लौटने के क्रम में उसकी मां घर चली गई।
साथ हीं बेटा को जल्दी आने कहा। किंतु सुमित घर ना जाकर आम तोड़ने के लिए ललपनिया मुख्य मार्ग पिंडरा चौक में आम तोड़ने के लिए आम के पेड़ पर चढ़ गया। वहां हाई टेंशन बिजली की 11 हजार वोल्ट तार उसे समझ में नहीं आयी और सहजन के डंडे से आम तोड़ने के क्रम में तार की चपेट में आ गया। जिससे आम के पेड़ पर हीं उसकी मौत हो गई।
घटना से आहत रहिवासियों ने करीब 3 घंटे ललपनियाँ गोमियां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के पिता मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वही उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी। जब बेटे की मौत की सूचना मिली तो मां दहाड़ मार कर रोने लगी। पूरा माहौल शोक में डूब गया। बताया जाता है कि सुमित कक्षा आठ का छात्र था।
रहिवासियों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है। वही घटनास्थल पर गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि तत्काल 10 हजार सहायता राशि एवं आरटीजीएस के माध्यम से चार लाख रुपये मृतक के परिजन मिलने तथा परिजन को ठेका कंपनी में नियोजन देने की बात कही।
घटना के बाद सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, जिप अध्यक्षा सुनीता देवी, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नागेंद्र मिंज सहित सैकड़ों रहिवासी मौजूद थे।
बीडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
376 total views, 1 views today