मौके पर तीन की मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल
अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर 13 जुलाई की शाम बदडीहा पुल के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रहिवासियों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल (Giridih sadar hospital) में भर्ती करा दिया है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि गिरिडीह की ओर से डुमरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही बाइक में चार युवक सवार होकर पुल के ऊपर से गुजर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
जिससे तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय रहिवासियों की मदद से गिरिडीह पुलिस ने इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
मृतकों में एक युवक की पहचान सोनालाल सोरेन के रूप में हुई है, जबकि अन्य युवकों की पहचान के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रहिवासियों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ हुजूम की तरह लग गई। उधर गिरिडीह पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को जप्त कर लिया है।
369 total views, 1 views today