प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में छोटा नागरा में 16 जुलाई को तेज रफ्तार पिकअप वैन पेड़ से टकराई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को छोटानागरा थाना के हद में मनोहरपुर से बड़बील की ओर जा रही पिकअप वैन क्रमांक-OD09C/2755 ममार गांव के पास पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में पिकअप वैन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में वैन के चालक को मामूली चोट आई है।
घटना 16 जुलाई की सुबह लगभग 10:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना को लेकर छोटानागरा पुलिस कारवाई में जुटी है। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चालक वाहन को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना घटी।
196 total views, 1 views today