आक्रोशित रहिवासियों ने किया सड़क जाम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी पंचायत के बुटनाडीह पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के समीप 19 जुलाई की अहले सुबह लगभग ढाई बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने एक अधेड़ को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी।
मृतक बुटनाडीह निवासी 65 वर्षीय मुची कर्मकार बताया जाता है। वह दैनिक मजदूर था। घटना के विरोध में 19 जुलाई की सुबह आक्रोशित रहिवासियों ने जैनमोड़-फुसरो सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गया। सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुँचे।
बताया जाता है कि जैनामोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक-JH01CK/0432 अनियंत्रित होकर बूटनाडीह स्थित घर के बाहर सोये अधेड़ मुची कर्मकार को कुचल दिया। मौका देख कार में सवार सभी युवक भागने में सफल हुए।
ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार अत्यधिक गर्मी की वजह से मुची घर के बाहर सोया हुआ था। पेटरवार पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।
266 total views, 1 views today