एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ (ददई गुट) एवं सीसीएल (CCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के बीच 2 फरवरी को सीसीएल मुख्यालय रांची में मजदूर समस्याओं को लेकर उच्चस्तरीय वार्ता आयोजित किया गया।
वार्ता में सीएमडी (CMD) के अलावा निदेशक कार्मिक, महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध के अलावा लगभग दर्जनभर यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे।
वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी। जिसमें मुख्यतः बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र में कार्यरत दो सौ पांच पीआरडब्ल्यू मजदूरों को अन्य मजदूरों की तरह नियमित रुप से ओटी, आदि।
संडे लागू करने, कथारा तथा स्वांग वाशरी में कार्यरत क्लीनिंग मजदूरों एवं निजी सुरक्षा कर्मियों के पुनर्नियोजन के संबंध में यथासिघ्र कार्रवाई करने, क्षेत्र में चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों के खाली पदों को भरने, रिजेक्ट लोकल सेल अविलंब चालू करने सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी।
वार्ता में सीएमडी पीएम प्रसाद के अलावा प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक पी वी मलिक्कार्जून राव, महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध उमेश सिंह, यूनियन की ओर से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबनी, आदि।
रीजनल सचिव एवं बेरमो कोयलांचल प्रभारी वरुण कुमार सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आस, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी, गोबिंदपुर शाखा सचिव विकास सिंह, कथारा कोलियरी सचिव मो. फारुक, असंगठित मजदूर कांग्रेस के गोमियां प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, सचिव मुर्शीद आलम आदि शामिल थे।
269 total views, 1 views today