विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ललपनियाँ दौरे पर आए राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant soren) ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है। हमारी सरकार विकास के लिए कदम बढ़ा रही है।
जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को बोकारो जिला दौरे के क्रम में ललपनियाँ पहुंचे झारखंड के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का भव्य स्वागत गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने किया।
तत्पश्चात मंत्री ने लुगु बुरू घंटा बड़ी धोरोमगढ़ दोरबारी चट्टान में मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख शांति, समृद्धि की कामना की। इसके बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के साथ घंटा बाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने विकास के कार्य एवं योजनाओं को स्थापित करने का सुझाव भी दिया।
ललपनियाँ दौरे के क्रम में मंत्री सोरेन ने अधिकारियों को क्षेत्र का त्वरित विकास करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में दस करोड़ रूपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक ने आभार व्यक्त करते हुए मंत्री द्वारा रोपवे निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
दरबारी चट्टान के मेडिसन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने मंत्री को बताया कि पूर्व वर्ती सरकार ने वर्ष 2018 में सम्मेलन की घोषित अनुदान राशि का अब तक भुगतान नहीं किया है, जिससे समिति को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने मामले के समाधान का भरोसा दिया।
आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मुरमू, सचिव अनिल कुमार हांसदा ने मंत्री सोरेन को ग्राम अय्यर के आदिवासी सरना धर्म स्थल की चारदीवारी निर्माण एवं सुंदरीकरण के लिए मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उनकी सरकार जन आकांक्षाओं के मुताबिक कार्य कर रही है।
हमारी सरकार सकारात्मक सोच के तहत झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान बंद योजनाओं को फिर से चालू करके उन्हें पूरा किया जाएगा।
मौके पर टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा, समिति अध्यक्ष बबली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, सचिन कुमार महतो, श्यामदेव सोरेन, मिथिलेश किस्कु, जयराम हांसदा, सतीश चंद्र मुरमू, बुधन सोरेन, आकाश कुमार, मनोज महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today