विस्थापितों ने गांवो को पंचायत का दर्जा देने की मांग को ले फूंका हेमंत सरकार पूतला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों ने बोकारो के सेक्टर नाइन बसंती मोड़ पर गांवो को पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर 9 मार्च को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया।नेतृत्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने की।
पुतला दहन के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार विधानसभा चुनाव में विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देने का वादा किया था। अब सरकार में आने के बाद टाल मटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि गाँवों को पंचायत का दर्जा देने का अधिकार राज्य सरकार का है, पर इस मुद्दे पर सरकार का सेल प्रबंधन से सहमति लेने की बात करना हास्यास्पद है। कहा कि बोकारो विधायक का सरकार के इस स्टैंड से संतुष्ट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार विस्थापितों को अब और नहीं छल सकती है। हेमंत सरकार को विस्थापित गाँवों को पंचायत का दर्जा देना हीं होगा।
विस्थापित नेता उत्तम महतो ने कहा कि विस्थापित हमेशा छले गए हैं। अब हम इन गाँवों को पंचायत का दर्जा दिलाकर हीं रहेगें। इसके लिए विस्थापित अनवरत संघर्ष करने को तैयार हैं। इस अवसर पर विनय कुमार, विनोद कुमार, रामदयाल सिंह, मनीष कुमार, राहुल सिंह, सुनील महतो, सजल रजवार, प्रदीप महतो, किशन महतो, तुलसी रजवार, जागेश्वर रजवार, जगरन्नाथ नायक, रवि महतो, बिट्टु कुमार, विष्णु सिंह, लाल बाबू, चंद्रप्रकाश, अशोक मंगली, अजय सिंह, आदर्श आदि के अलावे बड़ी संख्या में विस्थापित उपस्थित थे।
32 total views, 22 views today