लोक पंच द्वारा किया गया जरूरतमंदों की मदद

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सांस्कृतिक मंच लोक पंच के कलाकारों ने बीते 2 नवंबर को राहत मंच* के बैनर तले पटना के बुद्ध मूर्ति, कदम कुआं एवं दीघा घाट में रह रहे झुग्गी झोपड़ी एवं उसके आसपास के जरूरतमंद लोगों को कपड़े और मास्क का वितरण किया।

साथ ही रहिवासियों को कोरोना से सावधान रहने को कहा तथा यह समझाया कि जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लिए है जल्द से जल्द जाकर वैक्सीन ले।

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल (Secretary Manish Mahiwal) ने बताया कि उपाध्यक्ष कुमार रोहित तथा अन्य कलाकार साथियों के सहयोग से पिछले लॉकडाउन के दौरान भी जरुरतमंदो को भरपूर सहयोग किया गया था। यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि राहत मंच का नामकरण देश के वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश आनंद ने किया है। इसका मकसद ही जरूरतमंदों को सहायता करना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लोक पंच (Lok punch) के सचिव मनीष महिवाल, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, संजय सिन्हा, कृष्ण देव, रोहित चंद्रवंशी, अभिषेक राज, रामप्रवेश एवं अविनाश आनंद शामिल थे।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *