फुसरो बाजार में हीं पांच करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। पुरे देश में दीपोत्सव 10 नवंबर को धनतेरस के साथ शुरू हो गया। धनतेरस पर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न बाजारों में जमकर खरीददारी की गयी। खासकर कोयलांचल का हृदय फुसरो बाजार में जमकर धन वर्षा हुई। देर शाम तक बाजारों में खरीदारी होती रही।
फुसरो बाजार के कारोबारियों के अनुसार धनतेरस के अवसर पर बाजार में पांच करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है। सबसे ज्यादा कारोबार इलेक्ट्रोनिक्स व बर्तन बाजार में दिखा। जहां खरीददारों की भाड़ी भीड़ देखी गयी। इसे लेकर इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद कंपनियों ने कई दिन पहले ही अपने मॉडल और स्कीम जारी कर दी थी।
धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के सिक्के, चांदी के बिस्किट की भी जमकर खरीददारी की गयी। इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की खूब डीमांड रही। टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलसीडी सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटमों की खरीद के लिए खरीददार दुकानों में शाम होते जमा हो गये और जमकर खरीददारी की। अकेले इलेक्ट्रोनिक्स कारोबार एक करोड़ तक जा पहुंचा।
धनतेरस पर चमका बर्तन बाजार
धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में 10 नवंबर को धनतेरस के दिन बर्तन की दुकानों पर खड़े होने की भी जगह नहीं दिखी। पीतल, तांबा, स्टील के दीये के अलावा थाली-लोटा से लेकर चम्मच, गिलास तक की रहिवासियों ने खरीदारी की। विनोद स्टील के प्रोपराइटर बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छी बिक्री हुई। उनके अनुसार बर्तन बाजार में भी लगभग 50 लाख का कारोबार के अनुमान है।
सर्राफा बाजार में खूब खनके सोने-चांदी के सिक्के
शुभ लाभ का प्रतीक धनतेरस पर फुसरो बाजार में उमड़े ग्राहकों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खरीददारों ने यहां जमकर सोने-चांदी की खरीदारी की। दूकानदारो ने कहा कि सोने व चांदी के सिक्के सबसे अधिक बिके। पिछले साल से इस बार 20 फीसदी अधिक बिक्री हुई है।
मोबाइल कंपनियों की भी रही पूछ
मोबाइल कंपनियों ने धनतेरस पर अपने नए मॉडल और महंगे हेंडसेट के बदौलत लाखों रुपए कमाए। मोबाइल शो-रुम पर नए हेंडसेट की जमकर बिक्री हुई। इस सेक्टर में भी लगभग 50 लाख से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
ऑटो मोबाइल्स बाजार ने भी भरा फर्राटा
ऑटो मोबाइल कंपनियों के मुताबिक फुसरो में विभिन्न कंपनियों के अलावे दो पहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई। इस व्यापार में एक करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है। वाहन विक्रेताओं ने बताया कि दोपहिया वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री स्कूटी की हुई है।
धनतेरस को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के करगली बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, जारंगडीह, कथारा, स्वांग, बोकारो थर्मल, साड़म के बाजारों के सभी छोटी-बड़ी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
सुबह से ही बाजार में झाड़ू व सोना-चांदी की दुकानों में धनतेरस को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही। बाजार में इन दिनों पटाखो व लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की बाजार में बिक्री की जा रही है। दीपावली को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं।
110 total views, 1 views today