प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के दर्जनों ग्रामीण इलाको में 4 फरवरी को अपराह्न तेज आंधी, पानी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को हरी सब्जियां व आलू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं।
इस संबंध में अंगवाली, खेड़ो, झुंझको आदि गांवों के दर्जनों किसानों ने बताया कि आज की ओला वृष्टि से आलू के फसल, जो अब कुछ ही दिनों में कोड़ने (निकालने) लायक हो जाता, उसे ओला वृष्टि से नुकसान पहुंचा है।
अब एक सप्ताह लगातार धूप से ही सुख सकता है। तबतक गीली मिट्टी के भीतर आलू सड़ सकता है। आज ओला वृष्टि ने बड़े बड़े पेड़ो की पत्तियां भी झाड़ कर रख दिया है। आम के मंजर को भी क्षति पहुंचा है। इसके साथ हीं क्षेत्र के सैकड़ो एकड़ में लगे टमाटर, बैंगन, पालक आदि हरी सब्जियों की खेती काफी प्रभावित हुआ है।
199 total views, 1 views today