एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के चिरो पथ में कालीकरण पथ निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर 11 दिसंबर को समाजसेवी एवं कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कालीकरण पीसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण कर जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा चिरो मोड़ से पुराने कालीकरण पथ में कालीकरण किया जा रहा है। कालीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन से विपरीत तीन इंच से कम पीसीसी ढलाई किया जा रहा है। निचे थ्रेसर की डस्ट डालकर ढलाई की गई है। कई स्थानों पर केवल जमीन पर ही ढलाई कर दिया गया है।
खान ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण कार्य की जो ढलाई अभी की गई है वह महिना दिन भी नहीं चलेंगे और उखड़ने लगेगा। सड़क काफी घटिया बन रहा है। यह कालीकरण पीसीसी सड़क ढलाई नहीं सरकारी राशि की लूट है।
खान ने बताया कि इसके अलावा पुराने कालीकरण पथ जो पूर्व से उखड़ा हुआ है उसी लाल मिट्टी के ऊपर ही कालीकरण करने की तैयारी की जा रही है। जेसीबी मशीन से सड़क की मिट्टी टारकर उपर से पीसीसी ढलाई कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पथ निर्माण की गुणवत्ता बहुत घटिया है। साथ ही बिना कोई बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, ऐसे में ग्रामीणों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि उक्त सड़क किस विभाग से बन रहा है। ग्रामीणों को यह भी नहीं पता है कि कालीकरण सड़क बन रहा या पीसीसी सड़क बन रहा है। जांच में सड़क की गुणवत्ता में कमी पाई गई है।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ठिकेदार का तो कोई अता पता नहीं रहता है। स्थल पर मुंशी (साइड इंचार्ज) रहते हैं, उससे घटिया कार्य की शिकायत किए जाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उलटे कहा जाता है कि हमको कोई बिगाड़ नहीं पाएगा। घटिया सड़क निर्माण से यहां के ग्रामीणों में काफी रोष है।
खान ने कहा कि उक्त कालीकरण पीसीसी पथ निर्माण कार्य के समय संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित नहीं रहते हैं। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि अगर जिला प्रशासन इस ओर जल्द ध्यान नहीं देती है तो ग्रामीण विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
197 total views, 1 views today