कार सवार सभी घायलो को भेजा गया अस्पताल
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो – जैनामोड़ मुख्य मार्ग के खूंटरी पेट्रोल पंप (Khuntri Petrol Pump) के समीप 29 दिसंबर की शाम ट्रक क्रमांक-JH09 AU/4094 व मारुती कार क्रमांक-JH20T/7916 के बीच जोरदार टक्कर हो गया।
टक्कर में एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गया। मृतक बुजुर्ग की पहचान नही हो पायी है। इस टक्कर से मारुती कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार चार लोगों की स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है। स्थानीय रहिवासियों ने सभी घायलो को अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना पाकर जरीडीह पुलिस दलबल के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। बता दे कि बीते 28 दिसंबर की शाम इसी मार्ग पर पिछरी में अज्ञात ट्रक की धक्के से पिछरी बस्ती के युवक दिनेश मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गया है।
437 total views, 2 views today