एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रामपुर केशोपट्टी में 18 जुलाई को कोविड के दौरान मृतकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में मृतकों की याद में कैंडिल जलाया गया। समस्तीपुर जिला के हद में रामपुर केशोपट्टी में 18 जुलाई को आयोजित श्रद्धांजलि सभा बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों में भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, प्रिति कुमारी, लोकेश राज, रौशन कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुशवंशी, दीलीप कुमार, राजा कुमार, आशीष देवी, मनीष कुमार, दीपक कुमार, मनीषा कुमारी, हिमांशु कुमार, गंगा पासवान, जितेंद्र सहनी, राजू कुमार झा समेत अन्य आइसा नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यकर्ताओं ने कोविड के दौरान मृतकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी याद में कैंडिल जलाया। उपस्थित नेताओं ने कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी तेज करने, कोरोना मृतकों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की।
244 total views, 2 views today