प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे 5 अप्रैल को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के हिंदी विषय की सेवानिवृत्त आचार्य इंदिरा सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्र, सचिव अमित कुमार सिंह के अतिरिक्त संकुल प्रमुख एवं कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन की प्राचार्या इंद्रावती मिश्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तूपकाडीह के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाठक, ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय एवं मकोली के प्रभारी प्रधानाचार्य परमानंद सिंह उपस्थित थे।
विदाई समारोह के मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल एवं ढोरी स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल आदि ने उक्त विद्यालय के स्थानांतरित कार्यालय प्रमुख जितेंद्र चौधरी को भी विद्यालय से भावभीनी विदाई दी।
विद्यालय के आचार्य उपेंद्र कुमार आचार्या, रंजू झा एवं आचार्य किशोर कुमार ने इंदिरा सिंह के साथ बिताए गए अपने स्वर्णिम समय को समस्त गणमान्य जनों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी शिव नंदन पासवान ने भी अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय के समस्त आचार्य, बंधु, भगिनी उपस्थित रहे। घन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने किया।
199 total views, 1 views today