बीओआई जमुआ के रोकड़ अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

पदस्थापन, स्थानांतरण व सेवानिवृति सरकारी सेवा का अभिन्न हिस्सा-अंसारी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में जमुआ स्थित बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा के रोकड़ अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को बैंक शाखा परिसर में 17 दिसंबर को समारोह पूर्वक विभिन्न पारितोषिक देकर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मो. वसीम अकरम अंसारी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से लेकर अब तक बेहद ही सौम्य, शालीन, मिलनसार, कार्य दक्ष मुख्य रोकड़ अधिकारी प्रमोद कुमार का 6 वर्ष का जमुआ शाखा में कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रमोद का स्थान्तरण बिहार के पटना जिला के हद में बैंक ऑफ़ इंडिया दरियापुर शाखा में हो गया है। उन्होंने कहा कि पदस्थापन, स्थानांतरण व सेवानिवृति सरकारी सेवा का अभिन्न हिस्सा होता है।

सहायक शाखा प्रबंधक नंदलाल पासवान ने कहा कि सरकारी सेवा में समन्वय स्थापित कर निष्ठापूर्वक कर्तव्य दायित्व निभाने वाले अधिकारी का जहां भी पोस्टिंग होती है कार्यकुशलता से अपनी अलग पहचान बना लेते है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा पोबी पंचायत बीसी योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रमोद बैंक के सभी सहायक, सहयोगिकर्मी, बीसी तथा ग्राहक के बीच अपनी सौम्यता, कार्यदक्षता से अमिट छाप जेहन में छोड़कर जा रहे है।

मौके पर बीओआई खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, शिवानंद कुमार शर्मा, बबलू, जमुआ शाखा क्षेत्र पदाधिकारी सुधाकर सिंह, मुख्य रोकड़ अधिकारी शिल्पा कुमारी, सुजीत कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। उक्त अवसर पर कार्यालय सहायक कामदेव कुमार सक्सेना, सहायक कर्मी नरेश कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार राम राजू, बीसी योगेश कुमार पांडेय, मो. शाहबान आलम आदि मौजूद थे।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *