राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) एवं बोकारो थर्मल अस्पताल की ओर से आगामी 22 जून को बोकारो थर्मल स्टेशन क्लब में कम सुनने वालों के लिए श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी डीवीसी बोकारो थर्मल सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर तथा समाजसेवी भैरव महतो ने 11 जून को दी।
बताया गया कि सीएसआर की ओर से आयोजित निःशुल्क श्रवण जांच शिविर वैसे गरीब एवम असहाय जनों के लिए है जिनके कानों में कम सुनाई देता हो। कहा गया कि उक्त जांच शिविर में मरीजों की आवश्यक जांच के बाद यंत्रों का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
247 total views, 1 views today