अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 28 फरवरी को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 32 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की।
उन्होंने सभी आवेदकों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 15 आवेदन, गृह विभाग से संबंधित 4 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 1 आवेदन, जिला भू अर्जन विभाग से संबंधित 2 आवेदन, सांख्यिकी विभाग से संबंधित 1 आवेदन, ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 3 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 2 आवेदन, कृषि विभाग से संबंधित 1 आवेदन, समाज कल्याण से संबंधित 2 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित आवेदन दिये गए।
जानकारी के अनुसार सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
46 total views, 46 views today