प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के बिचोबीच स्थित सार्वजनिक मंडपवारी चौक सह मंदिर परिसर इन दिनों मवेशियों (लावारिश गाय, बैल) के गोबर से भरा रहता है। जिससे श्रद्धालू सहित आम रहिवासी परेशान हाल हैं।
ज्ञात हो कि, बीते चार जुलाई से सावन मास को लेकर यहां के पौराणिक शिवालय सहित अन्य देवी, देवताओं के मंदिर में नित्य पूजा के लिए क्षेत्र के स्त्री, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग यहां आते हैं, जिन्हे गोबर के अंबार से काफी परेशानियां हो रही हैं। कहते हैं कि, विवश होकर सिर्फ प्रत्येक सोमवार को बड़ी मशक्कत से गोबरों को साफ कराया जाता है, ताकि सोमवारी को व्रतधारी महिलाओं को कुछ सहूलियत मिल सके।
इस संबंध में 26 जुलाई को दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि गांव के जिस मुहल्ले के किसान व् अन्य नागरिकों को हर तरह से आगाह किया गया कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ कर अपने घरों पर सुरक्षित रखें। बावजूद इसके किसी भी मवेशी मालिकों पर इसका असर पड़ता दिखाई नही दे रहा है।
अब कानून का सहारा लेकर इनपर कार्रवाई ही एक मात्र उपाय है। इसका पहल कौन करे। कैसे हो कार्रवाई, यह आम सहमती नही बन पा रही है। ग्रामीणों के अनुसार बाहरी लोग भी इधर से गुजरते हैं और यहां का दृश्य देखकर आश्चर्य कर रहे हैं।
227 total views, 1 views today