एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एचएमएस से संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के जनवृत नाइन स्थित प्रधान कार्यालय में अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से 12 सितंबर को नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित नेत्र जाँच शिविर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो का पृष्ठभूमि मूलतः औद्योगिक रहा है। प्लांट में कार्य करने के दौरान हम ताप, डस्ट एवं विभिन्न प्रकार के गैस को ग्रहण करते हैं, जिससे कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जाँच ही उपचार है। हमें छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नियमित स्वास्थ्य जाँच अवश्य कराना चाहिए। कहा कि यूनियन समय-समय पर बोकारो वासियों एवं मजदूर साथियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन करती रही है। इसी क्रम में आज यहां निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है।
महामंत्री सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के रहिवासियों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच की सुविधा प्रदान करना है, ताकि उन्हें अपनी आंखों की देखभाल करने एवं संभावित समस्याओं का पता लगाने में मदद मिल सके। शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा नेत्र जाँच की जाएगी और आवश्यक उपचार के सुझाव दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम धन्यावाद देना चाहते हैं अग्रवाल नेत्रलाय के उपस्थित चिकित्सकों एवं टेक्निशियन टीम को, जिन्होंने हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए निःशुल्क जाँच शिविर में अपना बहुमूल्य समय दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दृष्टि हीं सृष्टि की सुंदरता का आधार है।
जाँच शिविर के सफल आयोजन में अग्रवाल नेत्रालय के चिकित्सक डॉ अनूप कुमार ठाकुर, टेक्निशियन विनय कुमार, अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार, टेक्निशियन जयराम गोप और संघ की ओर से आरके सिंह, शशि भूषण, राजेश महतो, अखिलेश सिंह, हरि नारायण सिंह, चंद्र प्रकाश, सुशील कुमार, सुनील कुमार की भूमिका प्रमुख रही।
133 total views, 1 views today