विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी समेत चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार (Doctor Jeetendra Kumar) ने 22 अक्टूबर को देते हुए कहा कि उक्त बैठक में डब्ल्यूएचओ की एसएमओ, चिकित्सा केंद्र के सभी चिकित्सा कर्मी, सीएचओ, एएनएम एवं सहिया कर्मी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे एवं गोमियां प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को सही तरीके से लोगों तक पहुंचा सके।
कोविड-19 के कारण जो असुविधा हुई है। वह अब नहीं होगी। इसके लिए हर महीने एक बार समीक्षा बैठक की जाएगी। मौके पर डब्ल्यूएचओ के अमोल, जितेंद्र, संगीता कुमारी, निशा दुबे, एसओ तुलसी रानी, दिनेश राम, प्रमोद कुमार, गौतम कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
269 total views, 1 views today