परहैया टोला के एक साथ 22 रहिवासी वायरल बुखार से पीड़ित
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी के निर्देश पर कामता पंचायत की ग्राम दामोदर की परहैया टोला में स्वास्थ्य टीम द्वारा बुखार से पीड़ित 22 आदिम जनजाति परिवारों का रक्त जांच किया गया। सभी वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। सभी को आवश्यक दवा दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम में शामिल एमटीएस कृष्णकांत कुमार ने रहिवासियों से कहा कि यह वायरल बुखार है। इसमें खासकर मच्छर से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ मच्छर है जिसके काटने से बुखार व अन्य प्रकार की बिमारी होती है। यही बिमारी बाद में टाईफाईड जैसे कई बिमारी शरीर को जकड़ लेती है। इससे बचाव के लिए नियमित पानी उबाल कर पीएं। घर के अगल बगल साफ सफाई रखें। पानी एक जगह जमा नहीं होने दें।
स्वास्थ्य टीम में एमटीएस कृष्णकांत कुमार, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, अमर कुमार, एमपीडब्ल्यू चंद्रमोहन कुमार के अलावा कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सनीका मुंडा आदि उपस्थित थे।
100 total views, 1 views today