प्रभावित 40 लोगों का किया जांच, दवाइयां बांटे
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के घासी टोला में डायरिया का प्रकोप की सूचना पाकर 3 नवंबर को पेटरवार सीएचसी की स्वास्थ्य टीम मुहल्ले में पहुंची और पूरे मुहल्ले की स्थिति का जायजा लिया।
यहां के घासी टोला में 25 एवं पिपरा टोला में 15 यानि करीब 40 लोगों की बुखार की स्थिति में मलेरिया जांच हुई। साथ हीं डायरिया प्रभावित मुहल्ले के दर्जनों रहिवासियों को ओआरएस पैकेट, मेट्रन, पारासिटामोल, इब्रोफेन आदि वितरित किए गये।
स्वास्थ्य टीम द्वारा मुहल्ले के लोगों को बाहर के पानी सेवन न करते हुए गर्म पानी पीने व ताजा भोजन किए जाने की सलाह दिया गया। इसके पूर्व टीम ने चलकरी दक्षिणी पंचायत के हद में बड़कीटांड़ मुहल्ले में डेंगू प्रभावित 30 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया एवं दवा का वितरण किया।
स्वास्थ्य टीम में एमटीएस (MTS) विजय कुमार रजक, एमपीडब्लू ज्ञानी प्रसाद महतो, फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार, करमचंद प्रग्नैत, कल्याणी कुमार सहित पंचायत के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विदेशी रजवार, वार्ड सदस्य सुरेश रविदास, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि शामिल थी।
226 total views, 1 views today