मरीजों को स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाना चाहिए-प्रमुख
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 22 जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी प्रफुल्ल महतो आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का लाभ मरीजों को उठाना चाहिए। कहा कि सरकार की यह बेहतर कार्यक्रम है। स्वास्थ्य मेला में कुल 21 स्टाॅल लगाये गये थे, जिनमें सामान्य ओपीडी, आयुष्मान कार्ड, डिजीटल हेल्थ कार्ड, टीवी एवं मलेरिया जांच, शिशु स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, महिला ओपीडी एवं एएनसी, एनिमिया परामर्श एवं दवा वितरण, डेंटल ओपीडी, कैंसर नियंत्रण, यूनानी ओपीडी, कुष्ठ रोग जांच, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्वास्थ्य सहायता योजना आदि के स्टाॅल लगाये गये थे।
इस दौरान दर्जनों जरूरतमंदो ने स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां ली। मौके पर डॉ रेखा कुमारी, डॉ पवन कुमार, डॉ हरिपद सोरेन, डॉ परमेश्वर महतो, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ मानस कपरदार, डॉ तनवीर फातमा, पीएसआई इंडिया के मो. मंजूर रहमान खान, बीपीएम बंकीम चंद्र महतो, संतोष कुमार, निमाय कुमार वर्मा, अविनाश रंजन, शैलेश ठाकुर, मुरारी, विनिता भेंगरा, अमित, विक्रम, अविनाश कुमार, धर्मनाथ मेहता, सिराजुद्दीन, रजनी गंधा, मोनिका मिंज, उमरावती, सरिता कुमारी, रेनू सिंह, पिंकी कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी, बीटीटी, स्वास्थ्य सहिया आदि शामिल थे।
59 total views, 1 views today