प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) अंतर्गत अंगवाली दक्षिणी पंचायत के हद में टोला गाभरमोचरो में बीते 11 अगस्त को डायरिया से एक महिला की मौत होने के बाद प्रखंड स्वास्थ्य टीम सक्रिय दिखा।
मामले को लेकर 14 अगस्त को राजस्व क्षेत्र नवाडीह के बारकेंदुवा, सलगाकोचा आदि मोहल्लों में पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों की वर्तमान स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिये।
इस अवसर पर एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी, सहिया किरण देवी आदि ने टोला गाभरमोचरो जाकर उक्त मृत महिला बसंती देवी के परिजनों से मिला।
वहां उन्हें बताया गया कि उस दिन वह खेत से धान रोपने के दौरान खेत के पानी का सेवन किया था, जो इस बरसात के मौसम में काफी घातक होता है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीण रहिवासियों को भली भांति समझाया कि वे भविष्य में ध्यान दें।
कुंआ, खेत, डाडी आदि जलस्रोतों का सेवन कदापि न करें। चांपा कल से निकले पानी को उबाल कर ही पीएं। तीनों मोहल्लों के ग्रामीणों के बीच ओआरएस मेट्रोनाइज्ड पैकेट वितरण किया गया। साथ हीं विभाग द्वारा जल्द हीं क्षेत्र के कुंआ सहित अन्य जलश्रोतो, नाली आदि स्थलों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए आश्वस्त किया।
219 total views, 1 views today