प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचडब्लूसी) में 21 अक्तूबर को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह एवं दवा भी दी गई।
यहां कार्यरत सीएचओ अजीबुन निशा ने बताया कि लगभग दो दर्जन रोगियों की रक्त चाप (ब्लड प्रेशर), मधुमेह (शुगर), हीमोग्लोबिन (एचबी) की जांच की गयी। साथ ही सामान्य रोगग्रस्त महिला व् पुरुष रोगियों को उनकी समस्या के अनुकूल दवा दी गई। बताया गया कि शिविर में मलेरिया, एनीमिया आदि की भी जांच की गयी।
बताया गया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में जिनका एचबी कम था उन्हें आयरन की गोली दी गई।शिविर में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबीता, सहिया सुमित्रा देवी, उषा देवी, किरण देवी, स्वास्थ सेवक विंदेश्वर कपरदार, गौरव कपरदार आदि सक्रिय रहे।
180 total views, 1 views today