प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीएचसी पेटरवार के हद में स्थित अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 9 अगस्त को आयोजित शिविर में 22 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच लैव तकनीक पद्धति से किया गया । अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत से आई गर्भवती महिलाओं को केंद्र की एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) ने स्वास्थ्य जांच किया।
महिलाओं की हीमोग्लोविन, मधुमेह, रक्तचाम्प, वजन, शारीरिक गठन, उंचाई आदि गतिविधियों की जांच की गई। केंद्र की सीएचओ शीला कुमारी ने आगंतुक महिलाओं के नाम का पंजीयन किया।
स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को घर में बच्चे जनने तक रहने व खान-पान के बारे में उचित सलाह भी दिये गए। यहां ओपीडी में आठ जेनरल मरीजों के उपचार भी किये गए। इस कार्य में सहिया किरण देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी का सराहनीय योगदान रहा।
212 total views, 1 views today