40 प्रतिशत से ऊपर 40, इससे नीचे 23 में दिव्यांगता का लक्षण नहीं
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर पेटरवार प्रखंड सामुदायिक केंद्र द्वारा चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में 28 फरवरी को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित दिव्यांग जांच शिविर में समीपस्थ पांच, छह पंचायतों से आए हुये कुल 103 की जांच की गई, जिनमे 40 रहिवासियों में 40 प्रतिशत से ऊपर, 40 में 40 प्रतिशत से कम, जबकि 23 में दिव्यांगता के कोई लक्षण नहीं मिले।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीएचसी पेटरवार के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने दी। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत संबंधित आसपास के रहिवासियों के बीच दिव्यांगता प्रमाण-पत्र वितरण नही हो सका।संभवतः होली के पूर्व वितरण हो जाएगा। आज जांच टीम में सीएचसी प्रभारी सहित जिला सदर अस्पताल बोकारो के डॉ ज्ञानरंजन, डॉ सुनील कुमार, डॉ रिंकी पॉल आदि शामिल थे।
प्रारंभ में उद्घाटन में चिकित्सकों के साथ सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तापेश्वर सिंह, मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, पंसस इंद्रजीत मंडल आदि शामिल थे।
मौके पर बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सोनी गुप्ता, तयबा खातून, स्वास्थ्य टीम में माधुरी कुमारी, सुमन कुमारी, करमचंद प्रग्नेत, दिनेश कुमार, गोपाल कुमार, ज्ञानी प्रसाद, रमेश कुमार, अमित कुमार, देवेंद्र कुमार सहित कई पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।
270 total views, 1 views today