ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित उपकारा (जेल) में बंद बंदियों के लिए एक सितंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
मालूम हो कि उक्त जांच शिविर में जिला यक्षमा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, अनुमंडलिय अस्पताल तेनुघाट के डॉ शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया।
इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बंदियों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके।
इसी के तहत एक सितंबर को तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। बताया कि शिविर में 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के बाद सभी को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई। सभी स्वस्थ पाए गए।
मौके पर उपरोक्त के अलावा लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।
69 total views, 1 views today